राजनांदगांव
.jpg)
माहभर में 3 की मौत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 सितंबर। राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज में स्वाइन फ्लू से पीडि़त दो मरीजों को भर्ती कराया गया है। माहभर में जिले में तीन लोगों की इस बीमारी से जान चली गई। स्वाइन फ्लू पीडि़त मरीजों की जांच पड़ताल के लिए मेडिकल कॉलेज में टेस्ट की तादाद भी बढ़ाई गई है।
बताया जा रहा है कि पीडि़त मरीजों में एक मानपुर और एक राजनांदगांव शहर का रहने वाला है। स्वाइन फ्लू से डोंगरगढ़ और खैरागढ़ क्षेत्र में मौत की घटना हो चुकी है। राजनांदगांव जिले के अलावा स्वाइन फ्लू ने मानपुर और खैरागढ़ जिले में दस्तक दी है।
बताया जा रहा है कि इस बीमारी का वायरस एच-1, एन-1 काफी घातक है। सर्दी-खांसी के साथ स्वाईन फ्लू लोगों को जकडक़र शारीरिक रूप से कमजोर कर रहा है। मौसम में उतार-चढ़ाव के चलते वायरस को पनपने का मौका मिल गया है। चिकित्सक लोगों से सतर्क रहने की अपील कर रहे हैं। वहीं स्वाईन फ्लू से बचाव को लेकर आवश्यक सुझाव भी दे रहे हैं।
इधर शहर के सघन बस्ती वाले इलाकों में भी प्रशासन की नजर है। खासतौर पर घनी आबादी वाले लखोली, नंदई, बसंतपुर क्षेत्र में भी बीमारी को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि दोनों के स्वास्थ्य में सुधार हुआ है। चिकित्सकों के देखरेख में उपचार हो रहा है। स्वाईन फ्लू से लेकर अन्य मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए जिलेभर में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। स्वाईन फ्लू से पीड़त मरीजों पर विशेष नजर रखी जा रही है।