राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 सितंबर। जिला प्रशासन के एक अफसर द्वारा 73 वर्षीय एक बुुजुर्ग को जेल भेजने की धमकी देकर प्रशासनिक रौब झाडऩे का मामला सामने आया है। शहर के प्रतिष्ठित जैन बुक डिपो के संचालक और उनके पुत्र को जेल भेज देने की धमकी देने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। पिछले दिनों जिला शिक्षा अधिकारी ने डोंगरगढ़ क्षेत्र के एक स्कूल के छात्राओं को जेल भेजने की धमकी दी थी। यह मामला अभी शांत नहीं हुआ था कि एक और प्रशासनिक अफसर अपने रवैये से विवाद में घिरते नजर आ रहे हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक जिला कृषि विभाग के उप संचालक नागेश्वर पांडे पर एक बुजुर्ग व्यवसायी के साथ बदतमीजी करने और जेल भेज देने की धमकी के मामले से व्यापारिक जगत में काफी आक्रोश है। दरअसल स्थानीय जूनीहटरी के जैन बुक डिपो के संचालक रतन जैन अपने पुत्र विनय जैन के साथ उपसंचालक पांडे के पास स्टेशनरी बिल के बकाये के लिए गए थे। गुरुवार को लगभग 2.30 बजे कृषि उप संचालक पांडे अपने कार्यालय पहुंचे। उस दौरान बुजुुर्ग रतन जैन पैरों की तकलीफ की वजह से नीचे खड़े थे। उनका सुपुत्र विनय जैन उपसंचालक के पास भुगतान की गुजारिश करने पहुंचा। पांडे अचानक ताव में आ गए। उन्होंने विनय जैन से तू-तड़ाक से बात करते भुगतान नहीं करने की बात कही। पांडे ने लंच नहीं करने की बात कहते हुए विनय जैन को धमकाया। जैन ने दो साल से स्टेशनरी का भुगतान नहीं करने को लेकर प्रतिक्रिया जाहिर की। जिसके जवाब में उपसंचालक ने धमकी देते हुए जेल भेजने की बात कही। यहां तक पांडे ने अभद्र शब्दों का भी इस्तेमाल किया।
उधर कृषि उपसंचालक के रवैये के खिलाफ कलेक्टर, एसपी और सिटी कोतवाली से कार्रवाई के लिए शिकायत की गई है। कृषि अधिकारी द्वारा बुरा बर्ताव का सामना करने वाल रतन जैन शहर के सभ्य व्यापारी हैं। उनके उम्र का लिहाज छोडक़र उपसंचालक ने नौकरशाही रवैया अपनाते हुए धमकी-चमकी दी। बताया जा रहा है कि जैन परिवार इस मामले को लेकर अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर सडक़ में आंदोलन कर सकता है। वहीं मुख्यमंत्री से भी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।