राजनांदगांव

संस्कार स्वच्छता विषय पर एक दिनी प्रशिक्षण
13-Sep-2024 3:19 PM
संस्कार स्वच्छता विषय पर  एक दिनी प्रशिक्षण

 जागरूकता लाने किया जा रहा कार्य 

राजनांदगांव, 13 सितंबर। कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देशानुसार एवं जिला पंचायत सीईओ सुरूचि सिंह की उपस्थिति में जनपद पंचायत छुरिया डोंगरगढ़ एवं राजनांदगांव के सचिवों का स्वच्छता ही सेवा 2024 कार्यक्रम की थीम स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता के विषय पर सभी सचिवों एवं एनआरएलएम के बीपीएम, पीआर आरबी एफएलसीआरपी के एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन जिला पंचायत सभाकक्ष में किया गया।

प्रशिक्षण में स्वच्छ भारत अभियान स्वच्छता ही सेवा 2024 के कार्ययोजना के संबंध में जानकारी दी गई। स्वच्छता ही सेवा का शुभारंभ 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक जिलेभर में भिन्न-भिन्न कार्यक्रम के माध्यम से किया जाएगा। अभियान के तहत पूरे पखवाड़े की कार्ययोजना तैयार की गई।

कार्ययोजना अनुसार ही पखवाड़े में कार्य किया जाएगा। स्वच्छता पखवाड़ा के तहत प्रत्येक ग्राम स्तर पर स्वच्छता मैराथन, स्वच्छता रैली, स्वच्छता अंतर्गत स्वास्थ्य परीक्षण एवं विभिन्न विभागों द्वारा ग्राम स्तर पर शिविर का आयोजन करने कहा गया। इस कार्यक्रम अंतर्गत सभी स्वच्छताग्राही का श्रमिक पंजीयन 100 प्रतिशत करने हेतु सचिव एवं श्रम विभाग को निर्देश दिए गए। उद्योग विभाग द्वारा बिहान की महिलाओं को लखपति दीदी बनाने और अग्रसर करने हेतु उद्योग विभाग के पोर्टल से पंजीयन स्वयं करना सिखाया गया तथा उसे मिलने वाले लाभ एवं सब्सिडी के संबंध में भी जानकारी दी गई।

 इस अवसर पर डीएमएम एनआरएलएम पिनाकी, जिला समन्वयक छोटेलाल साहू, सहायक परियोजना अधिकारी भगवती साहू, वॉटर एंड इंडिया से राजू, यूनिसेफ वल्र्ड विजन से बसंत मारकंडे उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट