राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 सितंबर। रॉयल किड्स कान्वेंट के होनहार छात्र चिराग मेश्राम नीट में 550 अंक प्राप्त कर एमबीबीएस के लिए चयनित हुए हैं। वे एमबीबीएस की पढ़ाई जगदलपुर मेडिकल कॉलेज से करेंगे।
अधिवक्ता वीरेंद्र कुमार मेश्राम एवं शिक्षिका दीप रत्ना मेश्राम के सुपुत्र चिराग शुरू से ही मेधावी छात्र रहे हैं। शिक्षकों ने उसकी सफलता में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने चिराग को हमेशा सहायता और प्रेरणा दी और उनके सपनों को पूरा करने में पूरी मदद की। चिराग ने कक्षा नर्सरी से 12वीं तक की पढ़ाई रॉयल किड्स कान्वेंट में ही की है। चिराग की यह उपलब्धि उनकी कड़ी मेहनत एवं अध्ययन के प्रति समर्पण का परिणाम है। वे हमेशा अपने लक्ष्य की ओर देखते रहे और कभी हार नहीं माने। उनकी इस सफलता से परिवार एवं शाला में खुशी का माहौल है।
उनके माता-पिता ने चिराग की इस उपलब्धि का श्रेय आरकेसी के शिक्षकों अभिषेक खंडेलवाल, राहुल गेडाम, ममता मिश्रा, श्रेयांश बहादुर सिंह, मौली सेबेस्तियन को दिया है। चिराग ने अपने शिक्षकों की तारीफ की, जिन्होंने उसे इस सफलता के लिए तैयार किया। चिराग ने कहा मेरे शिक्षकों ने मुझे हमेशा सहायता दी और मेरे लक्ष्यों को प्राप्त करने मेरी मदद की। यह भी कहा कि रॉयल किड्स कान्वेंट का आईसीएसई पाठ्यक्रम इतना बढिय़ा है कि शाला में पढ़ते-पढ़ते ही प्रतियोगी परीक्षाओं की आधी तैयारी हो जाती है। रॉयल किड्स शाला परिवार चिराग की इस सफलता पर गौरवांवित महसूस कर बधाई देता है।