राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 सितंबर। अज्ञात मोबाइल नंबर धारक द्वारा टाईल्स कंपनी का एजेंट बनकर डोंगरगढ़ के एक टाईल्स व्यापारी से सवा तीन लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पुलिस ने शिकायत के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार डोंगरगढ़ निवासी व टाईल्स व्यवसायी नीलम चोपड़ा ने डोंगरगढ़ पुलिस से शिकायत करते बताया कि 24 अगस्त 2024 को एक अज्ञात मोबाइल नंबर धारक ने सिरेमिक एम्पायर फर्म का एजेंट बनकर प्रार्थी से 3 लाख 19 हजार 800 रुपए इस्कॉन कंपनी का टाईल्स विक्रय करने के नाम पर धोखाधड़ी किया है।
टाईल्स व्यवसायी ने पुलिस को बताया कि अज्ञात मोबाइल नंबर धारक और मेरे बीच वाट्सएप चेटिंग और कॉलिंग के माध्यम से टाईल्स के संबंध में देानों के मध्य 19 रुपए प्रति वर्ग फीट में टाईल्स खरीदी-बिक्री की बातचीत कर सौदा पक्का हुआ। सौदा तय होने पर मोबाइल नंबर धारक ने आर्डर डिटेल एवं गाड़ी भेजने को कहा। इसके बाद मैंने 31 टन टाईल्स के लिए आर्डर प्रेषित किया एवं कन्हैया ट्रांसपोर्ट वालों को दिलीप पटेल का मोबाइल नंबर दिया।
ट्रांसपोर्ट वालों द्वारा बताया गया कि आपने जो मोबाइल नंबर दिया है, उस पर फोन नहीं लग रहा है, तब उक्त मोबाइल नंबर के धारक ने दूसरा कॉलिंग नबर दिया, जिस पर लगातार कॉलिंग पर बातें हुई एवं ट्रांसपोर्ट द्वारा गाड़ी नंबर को उनके द्वारा दिए गए पते पर भिजवा दिया। उसके बाद मैंने उक्त मोबाइल नंबर के धारक द्वारा दिए गए बैंक एकाउंट नंबर को अपने नेट बैंकिंग में बेनीफियेशरी के लिए एड कर लिया। मेरे ट्रांसपोर्ट द्वारा भेजी गई गाड़ी 24 अगस्त को लगभग संध्या 5 बजे पूरी लोडिंग हो गई, इसके बाद पूरी तरह ट्रांसपोर्ट एवं ड्राईवर कन्फर्म होने के बाद हमने उक्त मोबाइल धारक को बिल बनाने कहा, तब उन्होंने कहा कि आप मुझे 3 लाख 19 हजार 800 रुपए मेरे खाता में पेमेंट भेज दीजिए।
उसके बाद हम बिल बनाकर ड्राईवर को दे देंगे, तब मैंने उक्त मोबाइल नंबर धारक द्वारा दिए गए बैंक खाता में नेट बैंकिंग द्वारा 24 अगस्त की शाम 5.20 बजे 3 लाख 19 हजार 800 रुपए भुगतान किया था। उसके बाद जब ड्राईवर को 4-6 घंटे तक बिल नहीं दिया गया, तब बार-बार उक्त मोबाइल नंबर धारक से बात की तो उन्होंने बताया कि आपकी पेमेंट नहीं मिली है। इसके बाद रात्रि 10 बजे के लगभग मैंने अपने कुछ पुराने व्यापारियों से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि सिरेमिक एम्पायर फर्म में उक्त मोबाइल नंबर धारक के नंबर का कोई प्रतिनिधि नहीं है, फिर मैंने किसी तरह कंपनी के मालिक से संपर्क किया, तब उन्होंने बताया कि आपकी गाड़ी उक्त मोबाइल नंबर धारक ने गिनेश भाई नाम बताकर अरिहंत सेरामिक अहमदाबाद के नाम पर कैश पेमेंट कंडीशन पर लोड कराया है, पर मुझे अभी तक पेमेंट नहीं मिली है।
उक्त मोबाइल नंबर एवं खाता धारक ने सिरेमिक एम्पायर फर्म का एजेंट बनकर मुझसे 3 लाख 19 हजार 800 रुपए इस्कान कंपनी का टाईल्स विक्रय करने के लिए झांसे में लेकर मेरे साथ धोखाधड़ी किया है। पीडि़त टाईल्स व्यवसायी ने उक्त मोबाइल नंबर धारक और खाता धारक के विरूद्ध धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर कार्रवाई की मांग की।