राजनांदगांव

शराब संग 4 आरोपी पकड़ाए
12-Sep-2024 4:00 PM
शराब संग 4 आरोपी पकड़ाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 सितंबर।
आम जगह पर नशे में धुत, शराब पीते 3 व्यक्ति एवं शराब बेचने के मामले में एक व्यक्ति इस तरह लालबाग पुलिस ने 4 आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की। 

मिली जानकारी के अनुसार लालबाग थाना प्रभारी नवरत्न कश्यप के नेतृत्व में थाना लालबाग क्षेत्रांतर्गत पुलिस द्वारा अभियान के तहत मुखबिर से सूचना मिली कि पायल ढ़ाबा के पीछे एक व्यक्ति शराब रखकर बिक्री करने ग्राहक की तलाश कर रहा है। सूचना पर घटनास्थल पहुंचकर आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी शत्रुहन यादव कब्जे से 20 पौवा देशी प्लेन शराब कीमती 1800 रुपए एवं बिक्री रकम 180 रुपए को जब्त किया गया। आरोपी का कृत्य धारा 34(1) आबकारी एक्ट का पाए जाने से थाना लालबाग में अपराध क्रमांक 388/2024 कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया।

इधर अवैध रूप से आम जगह पर शराब पी रहे एवं नशे में धुत आरोपी अजय गुप्ता, संदीप पांडेय व उकेन्द्र रामटेके द्वारा आम जगह पर शराब पीकर नशे में मदहोश होकर गिर पड़ रहे थे। जिससे आने-जाने वाले लोगों को परेशानी हो रहा था, जो आरोपियों का यह कृत्य 36 (च) (1) आबकारी एक्ट का पाए जाने से आरोपियों के विरूद्ध क्रमश: अपराध क्रमांक 389/2024 एवं 390/2024 कायम कर विवेचना में लिया गया।
 


अन्य पोस्ट