राजनांदगांव
सीईओ ने लंबित अपूर्ण आवासों का किया निरीक्षण
12-Sep-2024 3:59 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 सितंबर। जिला पंचायत सीईओ सुरूचि सिंह ने प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत राजनांदगांव विकासखंड के ग्रामों में लंबित अपूर्ण आवासों का निरीक्षण किया। सीईओ ने निरीक्षण के दौरान लंबित अपूर्ण आवासों के हितग्राहियों से संपर्क किया।
उन्होंने अधिकारियों को अप्रारंभ आवासों को जल्द से जल्द प्रारंभ करने एवं अपूर्ण आवासों को पूर्ण करने के निर्देश दिए। सीईओ ने ग्राम के सरपंच, सचिव व रोजगार सहायकों को लंबे वर्षों से अप्रारंभ एवं अपूर्ण आवासों को नियमानुसार निरस्त करने की कार्रवाई करने कहा। जिससे स्थायी प्रतीक्षा सूची के हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा सके। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को भी लंबे वर्षों से अप्रारंभ एवं अपूर्ण आवासों का निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई करने निर्देशित किया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे