राजनांदगांव

सीमेंट के दाम बढ़ोत्तरी को लेकर कांग्रेसियों ने भरी हुंकार
12-Sep-2024 3:49 PM
सीमेंट के दाम बढ़ोत्तरी को लेकर कांग्रेसियों ने भरी हुंकार

प्रदेश सरकार के खिलाफ बोला हल्ला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 12 सितंबर। रेत और सीमेंट के बढ़े दामों को लेकर कांग्रेसियों ने गुरुवार को स्थानीय ईमाम चौक में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर प्रदेश सरकार के खिलाफ हुंकार भरी। कांग्रेसियों ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार आते ही रेत, सीमेंट के दामों में जबर्दस्त उछाल आया है। प्रदेश की भाजपा सरकार के संरक्षण में विगत दिनों सीमेंट कंपनियों द्वारा सीमेंट के दाम में 50 रुपए प्रति बोरी की दर से वृद्धि कर दी है। वहीं दूसरी ओर प्रदेश में भाजपा के संरक्षण में रेत माफियाओं का गुंडाराज चल रहा है, चारों ओर लूट मची हुई है। खनिज संसाधनों को खुलेआम लूटा जा रहा है और राज्य सरकार तमाशाबीन बने हुए है।

शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के आह्वान पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार में जनता को लूटने की खुली छूट है। उन्होंने कहा कि सीमेंट के दाम अचानक 260 से बढ़ाकर 310 रुपए प्रति बोरा कर दिया गया है। सीमेंट की कीमत में अचानक एक चौथाई की भारी भरकम वृद्धि भाजपा सरकार के कमीशनखोरी और मुनाफाखोरी का प्रमाण है। प्रदर्शन में कांग्रेसियों ने कहा कि देश और प्रदेश के विकास, इंफ्रास्ट्रक्चर, निर्माण में सीमेंट एक अहम घटक है, सीमेंट के दाम में वृद्धि से न केवल निजी, बल्कि सरकारी प्रोजेक्ट में भी निर्माण लागत बढ़ जाएगी। पुल-पुलिया, बांध, सीसी रोड, भवन निर्माण कार्य प्रभावित होंगे। रियल एस्टेट सेक्टर में भी नकारात्मक प्रभाव निश्चित है। रोजगार पैदा करने में कृषि के बाद रियलस्टेट दूसरा सबसे बड़ा सेक्टर है, सीमेंट की कीमत में अचानक वृद्धि से रियल एस्टेट व्यवसाय की कमर टूट जाएगी। लाखों की संख्या में लोग बेरोजगार हो जाएंगे। कांग्रेस पार्टी यह मांग करती है कि सीमेंट पर 50 रुपए प्रति बोरी की भारी भरकम मूल्य वृद्धि वापस लें और सीमेंट को आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कमोडिटी की तय सूची में शामिल करें।

एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में विधायक हर्षिता बघेल, महापौर हेमा देशमुख, पदम कोठारी, भागवत साहू, श्रीकिशन खंडेलवाल, शारदा तिवारी, धनेश पटिला, थानेश्वर पटिला, नीरज कन्नौजे, सूर्यकंात जैन, आसिफ अली, अमित चंद्रवंशी, विवेक वासनिक, महेन्द्र यादव, मेहुल मारू, राजेश चौहान, महेश साहू, मनीष साहू, भोला यादव, मनीष गौतम समेत अन्य कांग्रेसी शामिल थे।


अन्य पोस्ट