राजनांदगांव

दिव्यांगजन के लिए नि:शुल्क
12-Sep-2024 3:07 PM
दिव्यांगजन के लिए नि:शुल्क

बस का शुभारंभ

राजनांदगांव, 12 सितंबर। कलेक्टर संजय अग्रवाल के प्रयासों से सीआरसी राजनांदगांव में दिव्यांगजन एवं उनके अभिभावकों के लिए सभी प्रकार थेरेप्यूटिक सर्विस प्राप्त करने हेतु नि:शुल्क बस (दिव्य रथ) की सुविधा प्रारंभ की गई हैं। दिव्य रथ बस राजनांदगांव के सभी दिव्यांगजनों की सुविधा हेतु नि:शुल्क संचालित किया जाएगा। यह बस प्रतिदिन सीआरसी सेंटर से पेंड्री-सोमनी और सीआरसी सेंटर तक निर्धारित समय-सारणी अनुसार संचालित होगी। नि:शुल्क बस (दिव्य रथ) सुविधा से सभी दिव्यांगजन एवं उनके अभिभावकों, सीआरसी के विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों को सुविधा मिलेगी।


अन्य पोस्ट