राजनांदगांव
राज्य स्तरीय एथलेटिक्स स्पर्धा में हिस्सा लेने प्रतिभागी बिलासपुर रवाना
12-Sep-2024 3:02 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 सितंबर। बिलासपुर में बहतराई के स्टेडियम में कल 13 से 15 सितंबर तक आयोजित 21वीं राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में हिस्सा लेने प्रतिभागी गुरुवार को कामता प्रसाद यादव एनआईएस कोच छत्तीसगढ़ पुलिस के नेतृत्व में गोंडवाना एक्सप्रेस से बिलासपुर के लिए रवाना हुए।
उक्त प्रतिभागी उक्त स्पर्धा में अपने खेल जौहर का बेहतर प्रदर्शन करेंगे। सभी प्रतिभागियों को एथलेटिक संघ के अध्यक्ष विवेक शुक्ला, सचिव रणविजय प्रताप सिंह, कोषाध्यक्ष राजेंद्र यादव, संरक्षक मधुसूदन यादव, ओलंपिक संघ के अध्यक्ष अतुल चोपड़ा, अरुण शुक्ला, हॉकी संघ के अध्यक्ष फिरोज अंसारी, अनुराग श्रीवास्तव, कबड्डी संघ के प्रांत अध्यक्ष अशोक चौधरी और सभी खेल के संगठनों के पदाधिकारियों ने शुभकामनाएं दी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे