राजनांदगांव

प्रशासन, जनप्रतिनिधियों एवं खेल संगठनों के मध्य सहमति बनाने का एसोसिएशन कर रहा प्रयास - बागड़ी
12-Sep-2024 3:01 PM
प्रशासन, जनप्रतिनिधियों एवं खेल संगठनों के मध्य सहमति बनाने का एसोसिएशन कर रहा प्रयास - बागड़ी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 12 सितंबर। केंद्र सरकार द्वारा दिग्विजय स्टेडियम राजनांदगांव एवं खेलों की अधोसंरचना हेतु 19 करोड़ रुपए स्वीकृत करवाने के पश्चात स्टेडियम के खाली पड़े परिसर में भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा का आना एक निश्चित रूप से बहुत ही उपयोगी एवं सराहनीय कार्य विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह द्वारा किया गया है। जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सदस्यों ने इस अनुकरणीय पहल पर डॉ. रमन सिंह का आभार व्यक्त किया है ।

जिला क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने गत दिनों डॉ. रमन सिंह और पूर्व सांसद अभिषेक सिंह से मुलाकात कर आगामी दिनों में रणजी ट्रॉफी एवं बड़े क्रिकेट आयोजनों के लिए स्टेडियम मैदान को ख्याति अनुरूप बनवाने अनुरोध किया था। जिसके फलस्वरूप इन दिनों स्टेडियम के मैदान को बड़ी स्पर्धाओं के लिए समिति अध्यक्ष व कलेक्टर संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में बनाने का कार्य जारी है।

जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव योगेश बागड़ी ने दिग्विजय स्टेडियम प्रशासन से अनुरोध किया है कि स्टेट बैंक की मुख्य ब्रांच को परिसर में ऐसा स्थान दें। जिससे बड़े आयोजनों की पार्किंग एवं बैंक के लिए लगने वाली पार्किंग से व्यवधान उपस्थित ना हो। श्री बागड़ी ने बताया है कि तीन मैदानों म्युनिसिपल हाई स्कूल, स्टेट हाईस्कूल एवं कमला कॉलेज मैदान में अब खेल आयोजन ही हो, इसके लिए प्रशासन, जनप्रतिनिधियों एवं खेल संगठनों के मध्य सहमति बनाने का प्रयास एसोसिएशन कर रहा है।


अन्य पोस्ट