राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 अगस्त। एक होटल में सामान खरीदकर पैसा देने के बजाय महिला का हाथ पकडक़र छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। बसंतपुर पुलिस ने शिकायत के बाद 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार किया है। घटना 19 अगस्त की शाम की है।
मिली जानकारी के मुताबिक सन्नी यादव नामक युवक ने एक होटल में पहुंचकर नाश्ता करने के लिए बड़ा लिया। बिना पैसा दिए वह लौटने लगा, जिस पर पीडि़ता ने सामान का पैसा देने की मांग की। इस पर आरोपी ने पैसा देने के बजाय पीडि़ता का हाथ पकड़ लिया और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। हाथ छुड़ाकर अपशब्द बोलते आरोपी को पीडि़ता ने समझाया भी, लेकिन आरोपी ने पीडि़ता को पटक दिया और उसके ऊपर चढक़र मारपीट करने लगा। पीडि़ता को मारपीट के चलते चोंट पहुंची है। बसंतपुर पुलिस ने नंदई के रहने वाले आरोपी सन्नी यादव को गिरफ्तार कर लिया।