राजनांदगांव

आयुक्त ने किया नवागांव टेचिंग ग्राउंड का निरीक्षण
09-Aug-2024 9:39 PM
आयुक्त ने किया नवागांव टेचिंग ग्राउंड का निरीक्षण

 कचरा निपटाने प्रक्रिया में तेजी लाने दिए निर्देश

राजनांदगांव, 9 अगस्त। नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता ने गुरुवार को नवागांव स्थित टेचिंग ग्राउंड में पहुंचकर मशीनें दुरूस्त रख शीघ्रता से कचरा निपटान करने तकनीकी एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिए। इसके अलावा  बरसात में खाद विक्रय के लिए बगवानी वाले तथा कृषकों से संपर्क कर अधिक से अधिक खाद विक्रय करने के निर्देश दिए।

आयुक्त श्री गुप्ता ने टेचिंग ग्राउंड में कचरा निपटान की प्रक्रियाओं का जायजा लेकर सभी मशीनें दुरूस्त कर एसएलआरएम सेंटरों के अलावा घर से ही  कचरा पृथक कराकर कराने तथा टेचिंग ग्राउंड मेें लाकर कचरा निपटान प्रक्रिया में तेजी लाने कहा। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन के नोडल अधिकारी यूके रामटेके से कहा कि ठेकेदार को भी कचरा निपटान जल्द करने अधिक से अधिक संसाधन का उपयोग कर कार्य करने निर्देशित करें। उन्होंने टेचिंग ग्राउंड के एसएलआरएम सेंटर का निरीक्षण कर रजिस्टर की जांच की  और प्रतिदिन आने वाले गीला कचरा-सूखा कचरा की मात्रा की जानकारी लेकर एसएलआरएम सेन्टरों में ही कचरा पृथककरण कर निपटान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सडंकों, नालियों, मुक्कडों से निकलने वाले कचरा ही टेचिंग ग्राउंड में लाएं। उन्होंने टेचिंग ग्राउंड में वृक्षारोपण करने के भी निर्देश दिए।

आयुक्त  गुप्ता ने खाद विक्रय की जानकारी ली।  आयुक्त ने कहा कि बरसात का मौसम चल रहा है, अधिक से अधिक खाद तैयार करें और अन्य नर्सरी एवं कृषकों से सम्पर्क कर खाद का विक्रय बढ़ावे। घर के आंगन, बाड़ी व गमलो के लिए खाद खरीदने डोर टू डोर कचरा संग्रहण करने वाली स्वच्छता दीदीयों के माध्यम से घरवालों को प्रेरित करें। निरीक्षण के दौरान सुषमा साहू,  राजेश मिश्रा, भूषण मेश्राम, देवेश साहू, कीर्तन साहू, पवन कुर्रे व स्वास्थ्य अमला उपस्थित था।


अन्य पोस्ट