राजनांदगांव

अवसाद से जूझ रही थी मेडिकल छात्रा
27-Jul-2024 3:16 PM
अवसाद से जूझ रही  थी मेडिकल छात्रा

पुलिस को मिली दवाई की पर्ची

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव, 27 जुलाई।
राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज की एमबीबीएस अंतिम वर्ष की छात्रा केसर गोदरा अवसाद से जूझ रही थी। पुलिस को अवसादग्रस्त इस छात्रा के दवाई लेने से जुड़ी पर्ची भी मिली है। 

पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में शुक्रवार दोपहर बाद छात्रा का पोस्टमार्टम कराया। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। परिजन शव लेकर राजस्थान लौट गए हैं। 
परिजनों का कहना है कि छात्रा की सेहत में कोई गिरावट नहीं थी। वह घर लौटने के लिए ट्रेन की टिकट भी बुकिंग करा चुकी थी। ऐसे में छात्रा के फांसी लगाने की घटना को परिजन स्वीकार करने तैयार नहीं है। 

केसर के कमरे से जांच के दौरान पुलिस को एक दवा की पर्ची भी मिली है, जिसमें डिप्रेशन की दवाईयां लेने की पुष्टि हुई है। पुलिस का कहना है कि मानसिक रोग से जुड़ी दवाईयां पर्ची में उल्लेख है। 

पुलिस सूत्रों का कहना है कि डिप्रेशन के चलते छात्रा का जून के महीने में उपचार भी कराया गया था।  छात्रा को अवसादग्रस्त होने के चलते कुछ दवाईयां लिखी गई थी। छात्रा अवसाद से उबर नहीं पाई और उसने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। 

लालबाग पुलिस कई अलग-अलग बिन्दुओं में छात्रा की कथित आत्महत्या की गुत्थी को सुलझाने की कोशिश में है। अब तक यह साफ नहीं है कि छात्रा को अवसाद  में रहते किस तरह की समस्याएं थी। प्राथमिक पूछताछ में पुलिस को ठोस कारण में सिर्फ दवाई की पर्ची ही आत्महत्या की वजह के रूप में मिली है। 

परिजनों से पुलिस ने कुछ जानकारियां साझा की है। छात्रा के पिता समेत अन्य लोगों से पुलिस को खास जानकारी नहीं मिली है। परिजन होनहार छात्रा के असमय मौत की खबर से सन्न रह गए हैं। परिजनों का कहना है कि इस मामले की सही तरीके से जांच होनी चाहिए।
 


अन्य पोस्ट