राजनांदगांव

आत्मसमर्पित नक्सली की हत्या
27-Jul-2024 1:19 PM
आत्मसमर्पित नक्सली की हत्या

गढ़चिरौली में नक्सलियों ने पुराने साथी को मारा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव, 27 जुलाई।
नक्सलियों ने आत्मसर्पित नक्सली की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना 25 जुलाई की है। कुछ दिन पहले पूर्व नक्सली ने पत्नी संग गढ़चिरौली में समर्पण किया था। इसके बाद वह गांव में खेतीबाड़ी कर रहा था। मौका देखकर नक्सलियों ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया।

राजनांदगांव जिले की सीमा से लगे महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में आत्मसमर्पित नक्सली  की नक्सलियों ने हत्या कर लाश सडक़ पर फेंक दिया। 
जग्गू उर्फ जयराम कोमती गावड़े और उसकी पत्नी रासो उर्फ देवे जुरूपुंगती 2007 से भामरागढ़ दलम में सक्रिय सदस्य के रूप में काम कर रहे थे। दोनों ने 7 जुलाई 2017 को गढ़चिरौली पुलिस बल के सामने एक साथ आत्मसर्पण कर दिया। इन दोनों ने नक्सलियों के खतरनाक वारदात और हिंसा का मार्ग छोडक़र अपनी उन्नति का मार्ग अपना लिया था। यह दंपत्ति नक्सलियों की हिंसा के झूठे एवं विनाशकारी मार्ग को त्यागकर शांति का मार्ग अपनाकर खेती-किसानी कर जीवन व्यतीत कर रहे थे। 

बताया गया कि गुरुवार आधी रात जग्गू उर्फ जयराम कोमती गावड़े को पुलिस मुखबिर होने के झूठे आरोप पर गढ़चिरौली जिले के सीमावर्ती गांव अरेवारा से हिदुर रोड पर नक्सलियों ने घर से उठाकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने शव को बरामद कर गढ़चिरौली जिले में नक्सली विरोधी अभियान तेज कर दिया गया है।
 

 


अन्य पोस्ट