राजनांदगांव

पत्रकार कालोनी में पौधरोपण
26-Jul-2024 3:46 PM
पत्रकार कालोनी  में पौधरोपण

राजनांदगांव, 26 जुलाई। साहित्यकार आत्माराम कोशा ने बसंतपुर स्थित पत्रकार कालोनी में अपनी मां के नाम पर पौधरोपण किया। इस दौरान समाजसेवी शारदा तिवारी, ओंकारलाल श्रीवास्तव, राकेश इंदूभूषण ठाकुर, गिरीश ठक्कर, यूनस कुरैशी, पवन यादव, रोशन साहू, आनंदराम सार्वा, ओमप्रकाश साहू, ब्रह्मानन्द सहित अन्य लोग शामिल थे।
 


अन्य पोस्ट