राजनांदगांव

बाल भारती पब्लिक स्कूल राजनांदगांव
14-May-2024 2:06 PM
बाल भारती पब्लिक स्कूल राजनांदगांव

राजनांदगांव,  14 मई। बाल भारती पब्लिक स्कूल अंग्रेजी माध्यम के परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहे। कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों में से विज्ञान संकाय में प्रथम गुंजन देवांगन 90 प्रतिशत, द्वितीय बानी महोबिया 82.06 प्रतिशत, तृतीय मुस्कान गोरी 80.08 प्रतिशत तथा वाणिज्य संकाय में प्रथम चंद्रहास देवांगन 77 प्रतिशत। इसी क्रम में कक्षा 10वीं में प्रथम विनीशा साहू 95 प्रतिशत, द्वितीय हिमांशी गड़े 85.83 प्रतिशत।

 


अन्य पोस्ट