राजनांदगांव

कलेक्टर व बैंक अध्यक्ष से शिकायत, कार्रवाई की मांग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 मई। खाद-बीज के पंजीयन के लिए अवैध रूप से प्रति किसान प्रति एकड़ 200 रुपए की वसूली की शिकायत का मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने अवैध वसूली की शिकायत को लेकर जिला कलेक्टर और जिला सहकारी केंद्रीय बैंक राजनांदगांव अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की। उक्त मामला आदिम जाति सहकारी समिति बोरतलाव का है।
आदिम जाति सहकारी समिति बोरतलाव विकासखंड डोंगरगढ़ अंतर्गत आने वाले किसान अनिल कुमार, नागेश कुमार, रमन पुराम, दिलीप, प्रेमलाल, मनराखन उईके, श्यामू, मुकेश, भागवती, सुकलाल व अन्य किसानों ने सोमवार को जिला मुख्यालय पहुंचकर कलेक्टर और जिला सहकारी केंद्रीय बैंक अध्यक्ष को शिकायत ज्ञापन सौंपते बताया कि किसानों को खाद-बीज के पंजीयन के लिए अवैध रूप से प्रति किसान प्रति एकड़ 200 रुपए की वसूली की जा रही है।
किसानों ने बताया कि किसानों द्वारा विरोध करने पर समिति प्रबंधक द्वारा रौब दिखाया जा रहा है। ज्ञात हो कि आगामी दिनों खेती-किसानी का कार्य शुरू होने से पहले किसान खाद-बीज के लिए सोसाइटियों में पहुंच रहे हैं। ऐसे में बोरतलाव के आदिम जाति सहकारी समिति प्रबंधक द्वारा मनमानी को लेकर उक्त सोसाइटी के अंतर्गत आने वाले किसानों में आक्रोश की स्थिति निर्मित हो
रही है।