राजनांदगांव

शराब तस्करी, फरार आरोपी गिरफ्तार
12-May-2024 3:31 PM
शराब तस्करी, फरार आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 12 मई। अंतरराज्यीय शराब तस्करी के फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।

ज्ञात हो कि 25 दिन पूर्व 39 पेटी गोवा अंग्रेजी शराब एवं 90 लीटर महुआ लहान एवं टाटा सफारी वाहन को पुलिस ने जब्त किया था। मौके से पुलिस को आरोपी फरार हो गया था।

पुलिस के अनुसार बीते 15 अप्रैल को डोंगरगढ़ थाना प्रभारी सीआर चंद्रा ने अपनी टीम एवं सायबर सेल राजनांदगांव के साथ ग्राम लेडीजोब में मुकेश जंघेल के घर पहुंचकर घेराबंदी कर आरोपी मुकेश जंघेल ग्राम लेडीजोब थाना डोंगरगढ़ एवं महेन्द्र वर्मा मोहारा थाना डोंगरगढ़ को पकडक़र आरोपी मुकेश जंघेल के घर से एवं टाटा सफारी वाहन से कुल 39 पेटी गोवा अंग्रेजी शराब मध्यप्रदेश में निर्मित एवं 90 लीटर महुआ लहान तथा टाटा सफारी वाहन को जब्त कर आरोपियों के विरूद्ध धारा 34(2) 36 आबकारी एक्ट कायम कर गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।

 प्रकरण में आरोपी नंदकिशोर साहू 32 साल निवासी बुधवारी पारा डोंगरगढ़ घटना दिनांक को मौके फरार हो गया था, जिसे  डोंगरगढ़ पुलिस द्वारा पता तलाश कर 10 मई को गिरफ्तार कर  11 मई को न्यायालय में पेश कर ज्युडिशियल रिमांड पर भेजा गया है।


अन्य पोस्ट