राजनांदगांव

छात्र तनिश को मेयर ने दी बधाई
12-May-2024 3:09 PM
छात्र तनिश को मेयर ने दी बधाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 12 मई। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा आयोजित हायर सेकंडरी स्कूल की परीक्षा में नगर के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल के मैथ्य विषय में तनिश कुमार साहू 91.6 प्रतिशत प्राप्त कर जिले में 6वां स्थान प्राप्त कर शहर तथा जिला को गौरान्वित किया है। इनकी सफलता पर महापौर हेमा सुदेश देशमुख उनके निवास पहुंचकर शुभकामनाएं दी।

ज्ञात हो कि तनिश साहू चिखली निवासी प्रसादी लाल साहू, माता श्रीमती ओमेश्वरी साहू के पुत्र हैं।  महापौर श्रीमती देशमुख ने तनिश साहू को बधाइयां देते कहा कि इसी तरह अपने माता-पिता एवं अपने क्षेत्र एवं नगर का नाम रोशन करते रहो। उन्होंने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गरीब परिवार के बच्चों को भी अच्छी शिक्षा मिले इसके लिए प्रदेश में आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले हैं। जिसका अच्छा प्रतिसाद प्राप्त हो रहा है। आगे के वर्षो में हाई स्कूल और हायर सेकंडरी स्कूल के और भी अच्छे परिणाम आएंगे। उन्होंने तनिश के उज्जवल भविष्य की कामना करते उच्च मुकाम हासिल करने की भगवान से प्रार्थना की।


अन्य पोस्ट