राजनांदगांव

पुलिस ने किया सोमनी में फ्लैग मार्च
01-Apr-2024 3:29 PM
पुलिस ने किया सोमनी में फ्लैग मार्च

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 1 अप्रैल। लोकसभा चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के लिए पुलिस ने सोमनी-टेडेसरा क्षेत्र में फ्लैग मार्च कर मनगटा के सभी रिसोर्ट को चेक किया। एएसपी राहुल देव शर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र नायक द्वारा अपने दल-बल के साथ सोमनी क्षेत्र में पैदल पेट्रोलिंग किया। फ्लैग मार्च में थाना कोतवाली, सोमनी, घुमका प्रभारी समेत पुलिस स्टॉफ व मध्यप्रदेश से आए एसएएफ के जवान समेत 100 से अधिक अधिकारी-कर्मचारी शामिल थे।

मिली जानकारी के अनुसार राजनांदगांव जिले में लोकसभा आम निर्वाचन 2024 स्वतंत्र, शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने के लिए एसपी मोहित  गर्ग के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  राहुल देव शर्मा के नेतृत्व में 31 मार्च को सोमनी, टेडेसरा एवं मनगटा में फ्लैग मार्च निकाला गया। लोकसभा चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण कराना है, किसी प्रकार के दबाव, कोई भी प्रलोभन कोई भी तरह की शंका किसी के मन में न रहे जो जितने भी वोटर्स है बिना किसी संकोच के, बिना किसी डर के अपने मताधिकार का उपयोग करने हेतु अपील की गई । इसी के  साथ ही मनगटा के सभी रिसोर्ट  को चेक कर हिदायत दिया गया कि कोई भी गड़बड़ी करने का प्रयास न करें, नहीं तो पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी। असामाजिक तत्वों को चेक कर संदिग्ध लोगों से पूछताछ किया गया। जिससे असामाजिक तत्वों में भय का माहौल बना रहेगा और आम जनता के मन में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ेगा।

 फ्लैग मार्च में थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक एमन साहू, सोमनी प्रभारी निरीक्षक कृष्ण पटले, घुमका प्रभारी निरीक्षक विनय पम्मार व पुलिस स्टाफ तथा मध्यप्रदेश से आए एसएएफ के जवान लगभग 100 से अधिक अधिकारी-कर्मचारी शामिल हुए।


अन्य पोस्ट