राजनांदगांव

429 चालानी कार्रवाई से सवा लाख की वसूली
01-Apr-2024 3:24 PM
429 चालानी कार्रवाई से  सवा लाख की वसूली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 1 अप्रैल। समर्थ अभियान के तहत  केसीजी पुलिस ने यातायात के प्रति लोगों को जागरूक करना शुरू किया। शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर न्यायालय द्वारा 10-10 हजार के अर्थदंड से दंक्षित, हेलमेट पहनकर दो पहिया वाहन चलाने की समझाईश दी। इसके साथ ही शहर में यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने केसीजी पुलिस ने कमर कस ली। दो पहिया, चार पहिया वाहन में चालकों एवं उनके वाहनों की सघन जांच होगी। आचार संहिता के मद्देनजर यातायात से संबंधित कोई गलती बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सडक़ दुर्घटनाओं से होने वाले मृत्यु एवं गंभीर चोंट को रोकने के लिए हर संभय प्रयास किया जाएगा।

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल द्वारा लगातार नागरिकों को शराब पीकर वाहन न चलाने एवं यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई। केसीजी एसपी त्रिलोक बंसल के निर्देशन में एएसपी नेहा पांडे एवं अनुविभागीय अधिकारी लालचंद मोहले के मार्गदर्शन में जिले में समर्थ अभियान के तहत लगातार जिले के समस्त थाना व चौकी में सघन वाहन चेकिंग जारी है। जिसमें अधिक से अधिक लोगों को समझाइस दिया गया। लोगों को जागरूक करने शराब है खराब इससे आर्थिक, शारीरिक, मानसिक व पारिवारिक क्षति होती है। इसी तारतम्य में जनहानि रोकने, नशा से दूर होकर यातायात के नियमों को ध्यान में रखकर गाड़ी चलाने लोगों को समझाइस दिया गया। यातायात से कुल इस माह 429 चालानी कार्रवाई में समन शुल्क एक लाख 24 हजार 200 रुपए व धारा 185 के अंतर्गत अनेक प्रकरण शराब पीकर वाहन चलाने पर कार्रवाई कर न्यायालय में पेश करने पर न्यायालय द्वारा प्रत्येक को 10-10 हजार रुपए अर्थ दंड से दंडित किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार शहर में पार्किंग व्यवस्था को व्यवस्थित करने जल्द ही चौक-चौराहों पर सिग्नल लगाया जाएगा। जिससे आवागमन सुचारु रूप से संचालित होगा। जल्द ही बड़े पैमाने पर व्यापारिक संगठनों से बैठक कर दुकान का समान रोड तक न फैलाने एवं अवैध दुकानों को चिन्हाकित कर बड़े पैमाने पर राजस्व विभाग से सामजस्य स्थापित कर कठोर कार्रवाई किया जाएगा।  जिससे भीड़-भाड़ वाले जगह पर आवागमन व यातायत सुचारु रूप से संचालन किया जा सके। इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल ने नागरिकों से अपील की है कि यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले गुड्डन जिओ स्टंट वॉच वाहन चालकों के संबंध में कोई भी शिकायत करने हेतु कंट्रोल रूम के नंबर 9479247401 पर तत्काल सूचना दें एवं यातायात के नियमों का अधिक से अधिक पालन करें और अपने और अपने परिवार तथा दूसरे को परिवार को भी सुरक्षित रखते हुए इस समर्थ अभियान में अपना सहयोग दें।


अन्य पोस्ट