राजनांदगांव

व्यय प्रेक्षक रंजन ने मीडिया सेंटर का किया निरीक्षण
31-Mar-2024 2:36 PM
व्यय प्रेक्षक रंजन ने मीडिया सेंटर का किया निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 31 मार्च।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 6-राजनांदगांव के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक प्रवीण रंजन ने कलेक्टोरेट के प्रथम तल में स्थित जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति (एमसीएमसी) के मीडिया सेंटर का निरीक्षण किया। व्यय प्रेक्षक ने मीडिया सेंटर में इलेक्ट्रानिक मीडिया इकाई, प्रिंट मीडिया इकाई, सोशल मीडिया इकाई का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि निर्वाचन के महत्वपूर्ण कार्य के लिए मीडिया सेंटर से जुड़े सभी अधिकारी एवं कर्मचारी अपने दायित्वों का निर्वहन सजगतापूर्वक करें। 

उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए सोशल मीडिया की निगरानी पर ध्यान देते हुए कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने पेड न्यूज तथा इलेक्ट्रानिक मीडिया मॉनिटरिंग एवं अन्य गतिविधियों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि व्यय अनुवीक्षण को ध्यान में रखते हुए टीम सक्रियतापूर्वक कार्य करें। उन्होंने मीडिया सेंटर में संधारित पंजी का अवलोकन किया। 

सी-विजिल एवं कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण
व्यय प्रेक्षक रंजन ने शुक्रवार को लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए कलेक्टोरेट के प्रथम तल में स्थित सी-विजिल एवं कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण किया। व्यय प्रेक्षक ने भारत निर्वाचन आयोग के आवश्यक दिशा-निर्देशों के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने सी-विजिल के माध्यम से आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों की त्वरित रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। डिप्टी कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी सी-विजिल शिल्पा देवांगन ने बताया कि सी-विजिल के माध्यम से आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन एवं अन्य शिकायतों का निराकरण किया जा रहा है।
 


अन्य पोस्ट