राजनांदगांव

घुमका पुलिस ने की धारा 151 के तहत कार्रवाई
23-Mar-2024 4:39 PM
घुमका पुलिस ने की धारा  151 के तहत कार्रवाई

राजनांदगांव, 23 मार्च। होली और लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अपराधों की रोकथाम एवं शाति व्यवस्था बनाए रखने के लिए घुमका पुलिस ने कार्रवाई अभियान छेड़ दिया है। साथ ही असामाजिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में एक व्यक्ति पर 151 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की।

मिली जानकारी के अनुसार  जिले में आगामी होली त्यौहार के मद्देनजर अपराधों की रोकथाम एवं गुंडे बदमाशों पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस विभाग द्वारा जिले मे लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में घुमका पुलिस द्वारा एसपी मोहित गर्ग के निर्देशन एवं एएसपी राहुल देव शर्मा व अनुविभागीय पुलिस अधिकारी दिलीप सिसोदिया के मार्गदर्शन में थाना घुमका क्षेत्रांतर्गत ग्राम देवादा क्षेत्र में अपराध रोकने के उद्देश्य से अनावेदक ढाल सिंह साहू निवासी देवादा को 22 मार्च को धारा  151 दंड प्रक्रिया संहिता के तहत गिरफ्तार किया गया एवं क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु अनावेदक को प्रतिबंधित करने हेतु पृथक से धारा 107, 116(3) दंड प्रक्रिया संहिता के तहत प्रतिबंधित कार्रवाई कर कार्यपालिक मजिस्ट्रेट घुमका के समक्ष पेश किया गया है।
 


अन्य पोस्ट