राजनांदगांव

मानपुर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम
23-Mar-2024 4:25 PM
मानपुर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

राजनांदगांव, 23 मार्च। लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत जिला मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें पंचायत ग्रामीण विकास विभागए महिला बाल विकास विभागए स्वास्थ्य विभागए शिक्षा विभाग द्वारा विभिन्न माध्यमों से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। 

इसी कड़ी में मानपुर ग्राम पंचायत में 20 मार्च को जिला नोडल हेमंत ठाकुर के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, पंचायत सचिव के साथ नगर में रैली निकाली गई एवं बस स्टैण्ड में मतदाता जागरूकता शपथ दिलाई गई। 

कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालक अधिकारी जनपद पंचायत मानपुर मोहम्मद हनीश खान, एपीओ मुकेश खरे, परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास विभाग अर्चना दुर्गम, विकासखंड शिक्षा अधिकारी एआर कौर, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी गोविंद धु्रव, बीपीएम रामकुमार विश्वकर्मा, संकुल समन्वयक चंदन सिंह के साथ बड़ी संख्या में ग्रामवासी भी उपस्थित थे।

 


अन्य पोस्ट