राजनांदगांव

1391 प्रचार सामग्री हटाया
19-Mar-2024 3:44 PM
1391 प्रचार सामग्री हटाया

राजनांदगांव, 19 मार्च। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल के निर्देश पर लोकसभा निर्वाचन 2024 की घोषणा के साथ ही जिले में संपत्ति विरूपण की कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में नगर पालिक निगम राजनांदगांव क्षेत्र अंतर्गत नारे मिटाने के साथ ही बैनर, बिजली के खम्भों पर लगे पोस्टरों को निकालने एवं दीवार लेखन को मिटाने सहित अन्य कार्रवाई की जा रही है। जिसमें सार्वजनिक संपत्ति से 458 दीवार लेखन, 181 पोस्टर, 88 बैनर, 598 अन्य कुल 1325 एवं निजी संपत्ति से 864 दीवार लेखन, 119 पोस्टर, 408 अन्य कुल 1391 प्रचार सामग्री हटाते संपत्ति विरूपण की कार्रवाई की गई। 

 


अन्य पोस्ट