राजनांदगांव

स्टेशन पर ऐतिहासिक स्वागत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 मार्च। ओडिशा के राउरकेला में प्रथम अखिल भारतीय सब जूनियर महिला ग्रास रूट हॉकी प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ की बालिका टीम ने बाजी मारी है। ओडिशा के कुटरा की टीम को सडन डेथ में 3-4 से पराजित कर कप पर कब्जा किया।
शानदार जीत हासिल करने के बाद रविवार को पहुंची बालिका टीम का खेल जगत के हस्तियों और खेल प्रेमियों ने स्वागत किया। जिसमें प्रदेश हॉकी संघ के अध्यक्ष फिरोज अंसारी समेत अन्य पदाधिकारियों ने स्वागत किया।
ओडिशा में आयोजित इस टूर्नामेंट में छत्तीसगढ़ की बालिका टीम ने बिना एक भी मैच गंवाए कप पर कब्जा किया।
इस टूर्नामेंट में देशभर की कुल 22 टीमों ने भाग लिया था। यह पहला मौका था जब छत्तीसगढ़ के बालिका टीम ने फ्लड लाईट में मैच खेला। इस तरह बालिका टीम ने अपने शानदार के जौहर से ओडिशा के खेलप्रेमियों का मन जीत लिया। पूरे टूर्नामेंट में कोई भी खिलाड़ी चोटिल नहीं हुई। इसके लिए टीम की ओर से खास तैयारी की गई थी।
विजयी टीम का शालीमार एक्सप्रेस से स्टेशन में पहुंचने पर ऐतिहासिक स्वागत किया गया। हॉकी संघ अध्यक्ष अंसारी ने राज्य सरकार से बालिका टीम को प्रोत्साहित करने के लिए ईनाम देने की मांग की है।