राजनांदगांव
.jpg)
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 मार्च। शहर के पुराने बस स्टैंड के सालों पुराने टिकट काउंटर भवन के सामने बेजा कब्जा करने वालों के खिलाफ नगर निगम ने शनिवार को बुलडोजर चलाया। निगम के अफसरों का कहना है कि टिकट काउंटर भवन काफी पुराना और जर्जर हो चुका है। लिहाजा उसे तोडक़र नया स्वरूप देने के लिए प्रस्ताव तैयार किया गया है। इससे परे भवन के सामने कब्जा करने वाले ठेला-खोमचे कारोबारियों को निगम की टीम ने हटने के लिए कहा।
अचानक निगम के तोडूदस्ता को देखकर दुकानदार विरोध में उतर आए। बताया जा रहा है कि नगर निगम की ओर से पुराना बस स्टैंड के मौजूदा स्वरूप को नया बनाने के लिए ठोस प्लान तैयार किया गया है। जिसकी शुरूआत पुराना टिकट काउंटर भवन को तोडक़र की जा रही है। वहीं बस स्टैंड परिसर में सीसी सडक़ भी तैयार किया जाएगा। इस बीच कई कब्जाधारियों ने विरोध किया। इस बीच नगर निगम के अधिकारियों ने बुलडोजर चलाने में कोई ढील नहीं बरती।