राजनांदगांव
.jpg)
प्रेम संबंध में रोड़ा होने पर रची थी साजिश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 मार्च। जिले के मुढिय़ा मोहारा इलाके में एक युवक की अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाते पुलिस ने पत्नी, प्रेमी और उसके दोस्त को गिरफ्तार किया है। पहचान छुपाने के लिए आरोपियों ने हत्या के बाद उसके शव को पैरावट में जला दिया था। घटना 27 फरवरी 2024 की है।
शुक्रवार को एसपी मोहित गर्ग ने घटना का खुलासा करते मीडिया को जानकारी देते बताया कि 12 मार्च को सहसपुर के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव जला हुआ मिला। सूचना मिलने पर मोहारा पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची। घटनास्थल की परिस्थिति देखकर पुलिस को हत्या की आशंका हुई। सायबर टीम, एसएफएल टीम और डॉग स्चयड की मदद से जांच शुरू की।
पुलिस को काफी खोजबीन के बाद सुकालू कंवर के रूप में शव की शिनाख्ती हुई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू करते हुए पत्नी केसरबाई से पूछताछ शुरू की। पुलिस को पत्नी पर इसलिए भी शक हुआ, क्योंकि मृतक 27 फरवरी से लापता था, लेकिन पत्नी ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई थी।
पुलिस को अपने स्तर पर जांच के दौरान यह पता चला कि केसरबाई का मनेश उर्फ मनीष कंवर से प्रेम-प्रसंग था। इसकी जानकारी मृतक को लग गई थी। 27 फरवरी को गांव में एक शादी समारोह था। जिसमें केसरबाई ने अपने पति सुकालू कंवर को शराब लाने के लिए कटली शराब भट्टी भेजा। पूर्व योजना के अनुसार मनेश ने अपने साथी जितेन्द्र यादव के साथ मिलकर उसे रास्ते में छककर शराब पिलाया और एक बड़े पत्थर से वार कर बेरहमी से उसकी हत्या कर दी।
आरोपी प्रेमी ने इसके बावजूद मृतक का गमछे से गला भी दबा दिया। वहीं पास में रखे पैरावट में शव को में जला दिया था। इस तरह पुलिस ने घटना की सूचना मिलने के 4 दिन के भीतर घटना का खुलासा किया।