राजनांदगांव

डिजिटल रिकार्ड से बैंकों से मदद मिलने में होगी आसानी
15-Mar-2024 4:23 PM
डिजिटल रिकार्ड से बैंकों से मदद मिलने में होगी आसानी

 पीएम ने लाभार्थियों को किया संबोधित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 15 मार्च। दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आतिथ्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें प्रधानमंत्री ने पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को संबोधित किया। जिसका सीधा प्रसारण गुरुवार शाम 5 बजे नगर निगम सभागृह में किया गया, जहां नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु सहित शिव वर्मा, टोपेन्द्र सिंह पारस वर्मा, मणीभास्कर गुप्ता, राजेश जैन रानू, आशीष डोंगरे, अरूण दामले समेत अन्य लोगों ने प्रोजेक्टर के माध्यम से कार्यक्रम को देखा।

प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यक्रम के दौरान दिल्ली मेट्रो के चरण 4 के दो अतिरिक्त कॉरिडोर की आधारशिला रखी। इसके साथ ही एक लाख स्ट्रीट वेंडर्स को पीएम स्वनिधि योजना के तहत ऋण वितरित किया। उन्होंने पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को संबोधित करते कहा कि यह पीएम स्वनिधि महोत्सव उन लोगों को समर्पित है, जिनके बिना हम अपने दैनिक जीवन की कल्पना नहीं कर सकते। स्वनिधि योजना की वजह से रेहड़ी-फुटपाथ-ठेले पर काम करने वालों की कमाई बढ़ गई है। खरीद-बिक्री का डिजिटल रिकॉर्ड होने की वजह से अब बैंकों से मदद मिलने में भी आसानी हो गई है। बैंक उन्हें प्रथम चरण में 10 हजार रुपए का ऋण देता है, जिसे चुकाने पर 20 हजार तथा 50 हजार तक ऋण प्रदान करता है। जिससे वे अपना छोटा मोटा व्यवसाय करते हैं। पीएम स्वनिधि योजना मोदी की ऐसी ही गारंटी है, जो आज रेहड़ी-पटरी, ठेले और ऐसे छोटे-छोटे काम करने वाले लाखों परिवारों की संबल बनी है। मोदी ने तय किया कि बैंकों से सस्ता लोन मिले और मोदी की गारंटी पर मिले। कार्यक्रम में निगम पदाधिकारियों सहित अधिकारी व स्ट्रीट वेंडर लाभार्थियों ने उपस्थित होकर प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन को देखे व सुने।


अन्य पोस्ट