राजनांदगांव
नेताओं ने किया जोशीला स्वागत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 मार्च। भाजपा द्वारा मोदी की गारंटी के तहत 3100 में धान खरीदी की गई घोषणा के परिपेक्ष में अंतर की राशि को अटल किसान न्याय योजना के तहत पूरे प्रदेश के किसानों के खाते में 12 मार्च को ऑनलाइन डिजिटल माध्यम से वितरण किया गया। स्थानीय कृषि उपज मंडी में मंगलवार को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के करकमलों में कार्यक्रम हुआ। मप्र के सीएम के आगमन पर स्थानीय नेताओं ने उनका जोशीला स्वागत किया।
अटल किसान न्याय योजना के शुभारंभ अवसर पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की उपस्थिति में विशाल आमसभा का आयोजन किया गया। जिसमें जिलेभर के किसान शामिल हुए।
इस अवसर पर किसानों को अंतर की राशि का वितरण किया गया। इस अवसर पर राजेश मूणत, अभिषेक सिंह, मधुसूदन यादव, नीलू शर्मा, प्रदीप गांधी, विक्रांत सिंह, भरत वर्मा, संतोष अग्रवाल, सचिव बघेल शामिल थे।


