राजनांदगांव

पुरानी रंजिश को लेकर दिनदहाड़े युवक की हत्या, संदिग्धों से पूछताछ जारी
12-Mar-2024 2:28 PM
पुरानी रंजिश को लेकर  दिनदहाड़े युवक की हत्या, संदिग्धों से पूछताछ जारी

राजनांदगांव, 12 मार्च। पटरीपार इलाके में सोमवार  दोपहर को एक युवक की पुरानी रंजिश के चलते धारदार हथियार से हत्या की घटना हो गई। वारदात के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। वहीं पुलिस ने कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। 

मिली जानकारी के अनुसार चिखली पुलिस चौकी क्षेत्र के मोतीपुर काई तालाब के पास सोमवार दोपहर लगभग 2 बजे एक युवक की हत्या की घटना सामने आई। सूत्रों के अनुसार तीन से चार युवकों द्वारा पुराने विवाद के चलते किशुन उर्फ झिल्ली दादा को घेर लिया। विवाद करते युवकों ने उस पर ताबड़तोड़ धारदार हथियार से वार करना शुरू कर दिया। गंभीर रूप से घायल किशुन को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस सूचना के बाद मौके पर पहुंची तो आरोपी वहां से भाग खड़े हुए। वहीं पुलिस ने तीन से चार संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है।
 


अन्य पोस्ट