राजनांदगांव
त्रिमूर्ति मंदिर में पूजा-अर्चना
09-Mar-2024 4:20 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजनांदगांव, 9 मार्च। महाशिवरात्रि पर्व पर जीई रोड स्थित त्रिमूर्ति मंदिर सहित शिवालयों में भक्तों ने भोले शंकर को जलाभिषेक कर पूजा किया। भगवान भोलेनाथ को भक्तजन सुबह से दूध, दही, घी, शहद, गंगाजल से स्नान कराकर फुडहर, धतुरा, कनेर, बेलपत्र, पुष्प अर्पित कर चंदन-बंदन का लेप कर चावल, चना दाल, श्रीफल भेंट कर कपूर, अगरबत्ती, दीप से आरती एवं जयकारें से अभिषेक पूजा किया। त्रिमूर्ति मंदिर पूजारी कुंजबिहारी शास्त्री ने जानकारी दी कि लतारानी लाल जेके वैष्णव ने भगवान गौरीशंकर की पूजा की।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे