राजनांदगांव

राजनांदगांव, 8 मार्च। सट्टा-पट्टी लिखने वाले आरोपी को छुईखदान पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपी के पास से एक नग सट्टा-पट्टी, एक नग डाट पेन, नगदी रकम एवं एक नग मोबाइल जब्त किया। मिली जानकारी के अनुसार खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल द्वारा जिले में अवैध जुआ, सट्टा, गांजा, शराब के विरूद्ध सख्ती से कार्रवाई करने के आदेश पर एएसपी नेहा पांडेय, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ लालचंद मोहले के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक शिवशंकर गेंदले के नेतृत्व में थाना छुईखदान पुलिस टीम द्वारा ग्राम उदयपुर में अवैध धन लाभ अर्जित करने की नियत से सट्टा-पट्टी लिखते आरोपी महेन्द्र दास मानिकपुरी 26 साल साकिन उदयुपर के कब्जेे से एक नग सट्टा-पट्टी, एक नग डाट पेन, नगदी रकम 470 रुपए तथा एक नग मोबाईल कीमती 15 हजार रुपए को जब्त कर धारा 06 छग जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 कायम कर आरोपी महेन्द्र दास मानिकपुरी को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेजा गया।