राजनांदगांव

निष्पक्ष चुनाव कराना लोकतंत्र की मजबूती के लिए आवश्यक
06-Mar-2024 2:14 PM
निष्पक्ष चुनाव कराना लोकतंत्र की  मजबूती के लिए आवश्यक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 6 मार्च।
आगामी लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष कराने के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय राजनांदगांव के सभागृह में राजनंादगांव रेंज के पुलिस राजपत्रित अधिकारियों का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 5 मार्च को किया गया। कार्यशाला में जिला निर्वाचन कार्यालय से आए मास्टर टे्रनर द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। कार्यशाला में राजनांदगांव रेंज के 4 जिलों के राजपत्रित अधिकारी शामिल हुए। 

मिली जानकारी के अनुसार 5 मार्च को पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव रेंज राजनांदगांव दीपक झा के निर्देशन पर पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव मोहित गर्ग के मार्गदर्शन में जिला निर्वाचन कार्यालय से आए मास्टर ट्रेनर कैलाश शर्मा, देवेन्द्र सिंह ठाकुर एवं भूपेश साहू द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागृह में लोकसभा निर्वाचन 2024 सुरक्षित, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से कराने पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों का एक दिवसीय कार्याशाला का आयोजन किया गया।

पुलिस महानिरीक्षक दीपक झा द्वारा कहा गया कि निष्पक्ष चुनाव कराना लोकतंत्र की मजबूती के लिए आवश्यक है। लोग बिना किसी भय, प्रलोभन के मतदान कर सके, इस हेतु उचित वातावरण बनाए रखने में पुलिस की महत्वपूर्ण भमिका होती है। पुलिस अधिकारियों को मतदान के पहले, मतदान के दिन और मतदान के बाद की कार्यप्रणाली की जानकारी दी गई। विधानसभा चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता को लेकर पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए तथा आदर्श आचार संहिता लागू होने पर पुलिस के कर्तव्य और उनके कार्यों की जानकारी दी गई। पुलिस अधिकारियों को चुनाव आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देश के संबंध में भी जानकारी दी गई। प्रत्येक अधिकारी-कर्मचारियों को अपने उत्तरदायित्व की जानकारी हो, इसी उद्देश्य के साथ इस कार्यशाला का आयोजन किया गया है। कार्यशाला में आए प्रतिभागी यहां पर प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने-अपने जिला, थाना व चौकी में जाकर मास्टर ट्रेनर के रूप वहां के अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशिक्षित करेंगे। 

जिला निर्वाचन कार्यालय मास्टर ट्रेनर कैलाश शर्मा द्वारा शांतिपूर्ण मतदान कराने के संबंध में चुनाव आयोग की भूमिका पर प्रकाश डाला। साथ ही भारत निर्वाचन आयोग द्वारा समय-समय पर दिये जाने वाले दिशा-निर्देशों के अनुरूप कार्रवाई करने पर जोर दिया।

इस अवसर पर एसपी मोहित गर्ग द्वारा अंतर्राजीय एवं अंतर्रजिला बॉडर सिलिंग मजबूत करने के निर्देश दिए। जिससे नशीले पदार्थों की तस्करी, अवैध हथियार एवं चुनाव में प्रलोभन देने हेतु विभिन्न सामग्री व रुपए आदि पर अंकुश लगाने के साथ ही नक्सल गतिविधियों पर नजर बनाए रखने एवं आमसूचना का अदान-प्रदान सुनिश्चित करने कहा गया। 

एक दिवसीय कार्यशाला के दौरान जिला राजनांदगांव से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव राहुलदेव शर्मा, एसडीओपी डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम, डीएसपी तनुप्रिया ठाकुर, चुनाव सेल प्रभारी एवं शहर के थाना प्रभारीगण उपस्थित थे। इनके अलावा राजनांदगांव रेंज के अन्य 3 जिला कबीरधाम, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, मोहला-मानपुर-अं. चौकी से आए डीएसपी/एसडीओपी एवं थाना प्रभारीगण मौजूद रहे।
 


अन्य पोस्ट