राजनांदगांव

राजनांदगांव, 6 मार्च। वित्तीय वर्ष 2023-24 में राजस्व वसूली शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप करने नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता के निर्देश पर कर दाताओं की सुविधा हेतु कर की राशि जमा करने समस्त अवकाश के दिनों में टाउन हाल सभागृह में राजस्व कार्यालय खुला रहेगा। राजस्व कार्यालय में राजस्व निरीक्षक, सभी राजस्व उप निरीक्षक, सहायक राजस्व निरीक्षक एवं वार्ड प्रभारी उपस्थित रहेंगे, जहां करो की वसूली की जाएगी। कर का भुगतान समय सीमा में नहीं करने पर अधिभार सहित बकाया कर की वसूली की जाएगी। साथ ही बड़े बकायेदारों का नल विच्छेदन व कुर्की की कार्रवाई की जाएगी तथा बकाया दुकानदारों की दुकानें सील की जाएगी। आयुक्त श्री गुप्ता ने राजस्व अधिकारी दीपक अग्रवाल को निर्देशित किया है कि वित्तीय वर्ष समाप्ति को ध्यान में रखते कार्यालय एवं घर-घर जाकर सम्पत्तिकर, समेकितकर,जलकर एवं दुकान किराया की वसूली करना सुनिश्चित करें।