राजनांदगांव

7 को निकलेगी महाकाल की पालकी
06-Mar-2024 2:09 PM
7 को निकलेगी महाकाल की पालकी

राजनांदगांव, 6 मार्च। हेमू कालानी नगर स्थित शिव सेवा मंडल द्वारा सनातन धर्म की परंपरा के निर्वहन के लिए विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है। इसी क्रम में प्रतिवर्ष शिवरात्रि को भव्य अंदाज में मनाने की परंपरा वर्षो से चली आ रही है। शिव सेवा मंडल के सेवादार आवतराम तेजवानी ने बताया कि कल 6 मार्च को भगवान लाल बागेश्वर महादेव एवं माता पार्वती का फूलों एवं इत्रो से हल्दी पूजन किया जाएगा। 

7 मार्च को महाकाल पार्थिव शिवलिंग का भव्य अभिषेक आचार्य मंडल द्वारा मंत्रोचार विधि एवं संगीत में भजनों से पूजन किया जाएगा। रात्रि 7 बजे से महाआरती होगी, तत्पश्चात 56 भोग लगाया जाएगा। संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ की बहनों द्वारा भी संगीतमय भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। रात्रि 7 बजे महाकाल की पालकी एवं साथ में महाराष्ट्र से आए श्याम बाबा नंदी पर सवार होकर भोलेनाथ की बैंड बाजों एवं झांज व डमरू नृत्य के साथ लालबाग भ्रमण करते महाकाल की पालकी यात्रा निकाली जाएगी। इस अवसर पर भक्तगण माता को वस्त्र एवं श्रृंगार एवं छप्पन भोग लगाकर माता से आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। इसके बाद प्रसादी वितरण किया जाएगा।

शिव सेवा मंडल के हरीराम तेजवानी ने बताया कि 8 मार्च को भगवान लालबाग महादेव की भव्य बारात लाइटिंग रथ एवं भव्य आतिशबाजी के साथ शिव भक्तों के साथ निकाली जाएगी।


 जिसमें रात्रि 9 बजे काशी विश्वनाथ नगरी के कलाकारों द्वारा भूत प्रेतों के साथ नृत्य का कार्यक्रम व अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। इसके पश्चात का प्रसादी का वितरण किया जाएगा। 
 


अन्य पोस्ट