राजनांदगांव

सामुदायिक भवन का निर्माण शुरू नहीं करने पर ठेकेदार को नोटिस
06-Mar-2024 2:06 PM
सामुदायिक भवन का निर्माण शुरू नहीं करने पर ठेकेदार को नोटिस

आयुक्त ने शंकरपुर-स्टेशनपारा क्षेत्र का किया दौरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 6 मार्च।
नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता मंगलवार सुबह वार्ड नं. 10 और 11 के शंकरपुर-स्टेशनपारा क्षेत्र में सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही निर्माण कार्य देखकर सामुदायिक भवन निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं करने पर ठेकेदार को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

आयुक्त गुप्ता वार्ड नं. 10 शांतिनगर-शंकरपुर में निर्माण कार्य निरीक्षण के दौरान शारदा चौक में नाली निर्माण कार्य का जायजा लेकर कहा कि नाली में ढाल का विशेष ध्यान रखा जाए, ताकि पानी निकासी हो सके, बौद्ध विहार सामुदायिक भवन निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं करने तथा शांतिनगर में अधूरे नाली निर्माण पर नाराजगी व्यक्त करते संबंधित ठेकेदारों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने वार्ड नं. 11 स्टेशनपारा में दो स्थानों पर मंच निर्माण कार्य देखकर कहा कि मोहल्ले वालों की भावनाओं के अनुरूप मंच का निर्माण हो, इसमें गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। चिखली रेल्वे फाटक के पास अंडरब्रिज निर्माण के दौरान पाईप लाइन को शंकरपुर से जोडऩे के निर्देश दिए। जिससे स्टेशनपारा क्षेत्र में पर्याप्त पानी सप्लाई हो सके।

आयुक्त गुप्ता ने शांतिनगर, शंकरपुर व स्टेशनपारा में सफाई व्यवस्था देखकर कहा कि नियमित रूप से सडक़ों व गलियों की सफाई हो, नालियों की सफाई कर कचरा उठाएं, घर-घर कचरा संग्रहण के दौरान घर में ही कचरा पृथककरण के लिए समझाईश दें व शत-प्रतिशत यूजर चार्ज की वसूली करें। इसके अलावा निष्ठा के माध्यम से उपस्थिति लें, निष्ठा के अभाव में सुपरवाईजर के विरूद्ध कार्रवाई करें। सफाई में लापरवाही न हो विशेष ध्यान रखा जाए। 

निरीक्षण के दौरान कार्यपालन अभियंता यूके रामटेके, सहायक अभियंता प्रणय मेश्राम, स्वास्थ्य अधिकारी दीपक अग्रवाल, उप अभियंता सुषमा साहू व डाकेश्वर कर्ष, वरिष्ट स्वच्छता निरीक्षक राजेश मिश्रा, स्वच्छता निरीक्षक दीपक श्रीवास्तव, जिला समन्वयक एसबीएम देवेश साहू व कीर्तन साहू, सह उद्यान प्रभारी दिलीप गिरी उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट