राजनांदगांव

वाहनों का फिटनेस परीक्षण कराने पर जोर जिला सडक़ सुरक्षा समिति बैठक
05-Mar-2024 3:38 PM
वाहनों का फिटनेस परीक्षण कराने पर जोर   जिला सडक़ सुरक्षा समिति बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 मार्च।
कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देशानुसार अपर कलेक्टर इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर ने गत् दिनों कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिला सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक ली।

बैठक में अपर कलेक्टर ने कहा कि जिले में सभी वाहनों की फिटनेस परीक्षण निरंतर किया जाना चाहिए। आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 को देखते स्कूलों सहित अन्य सभी वाहन जिनका उपयोग निर्वाचन कार्य में किया जाएगा, उनका फिटनेस परीक्षण कराना सुनिश्चित करें। साथ ही सभी वाहनों के फिटनेस परीक्षण कराने पर जोर दिया गया। उन्होंने कहा कि सडक़ दुर्घटनाओं को रोकने हर स्तर पर प्रयास किया जाना चाहिए। सडक़ सुरक्षा को ध्यान में रखकर सभी संबंधित एजेंसियां, विद्यालय, एनजीओ सहित अन्य वर्ग द्वारा समय-समय पर विभिन्न प्रकार की सडक़ सुरक्षा से संबंधित जागरूकता गतिविधियां हर पखवाड़े आयोजित कर लोगों को जागरूक करें। इसके अलावा आमजन को हेलमेट पहनने लोगों को निरंतर जागरूक करते रहे। 

बैठक में संयुक्त कलेक्टर एवं अतिरिक्त परिवहन अधिकारी वीरेन्द्र सिंह, एसडीएम डोंगरगढ़ गिरीश रामटेके सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में बताया गया कि वर्तमान में अंजोरा, सोमनी, देवादा, पार्रीनाला, पेण्ड्री, रिवागहन चौक एवं डोंगरगढ़ में गांधी पेट्रोल पंप चिन्हित ब्लैक स्पाट है। इन सभी चिन्हित ब्लैक स्पाट पर निरीक्षण के पश्चात सुधार के लिए आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा अतिक्रमण हटाने पर चर्चा की गई।

बैठक में संयुक्त कलेक्टर एवं अतिरिक्त परिवहन अधिकारी वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि विभाग द्वारा हेलमेट एवं अन्य यातायात नियमों के पालन के लिए समय-समय पर कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वाले चालकों के ड्राइविंग लाईसेंस के निलंबन की कार्रवाई भी हो रही है।


अन्य पोस्ट