राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 मार्च। सांसद संतोष पाण्डे ने संसदीय क्षेत्र के तीर्थ एवं धार्मिक नगरी डोंगरगढ़ में वन्दे भारत एक्सप्रेस के पहिये थमने की स्वीकृति प्राप्त कर ली है। रेल मंत्रालय से उक्त आशय का पत्र प्राप्त करते ही सांसद पांडे ने मां बम्लेश्वरी, भगवान बुद्ध, आचार्य विद्यासागर जी को प्रणाम करते सामथ्र्य देने क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त किया है।
सांसद ने बताया है कि गत माह संपन्न हुए बजट सत्र के दौरान रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश में आस्था की प्रतीक मां बम्लेश्वरी की धरा डोंगरगढ़ में वन्दे भारत एक्सप्रेस के ठहराव के लिए निरंतर निवेदन किया। जिसका परिणाम आज उन्हें प्राप्त हुआ है।
उन्होंने बताया कि पत्राचार और मुलाकात में उन्होंने रेल मंत्री को अवगत कराया कि धार्मिक नगरी डोंगरगढ़ के उन्नयन और विकास के लिए पर्यटन विभाग से प्रसाद योजना के तहत 45 करोड़ रुपए की लागत के कार्य प्रगति पर हैं। जिसमें श्रीयंत्र सहित साधना केन्द्र व अन्य सुविधाएं पर्यटकों व श्रद्धालुओं को प्राप्त होगी। कार्य पूर्ण होते ही पर्यटकों की संख्या में एकाएक वृद्धि होगी। डोंगरगढ़ में मां बम्लेश्वरी तीर्थ के अतिरिक्त भगवान बुद्ध का तीर्थ प्रज्ञागिरि तथा आचार्य विद्यासागर जी की कर्मस्थली चंद्रगिरि तीर्थस्थल है, जहां हिन्दुओं सहित बौद्ध और जैन मतावलंबियों का न सिर्फ देश वरन विदेशो से भी वर्षभर आना-जाना लगा रहता है। ऐसी स्थिति में समीपस्थ मेट्रो शहर रायपुर तथा नागपुर से सुविधायुक्त वातानुकूलित रेल के रूकने से श्रद्धालुओं को सुविधा एवं आसानी होगी। वन्दे भारत ट्रेन क्रमांक 20825/26 के डोंगरगढ़ में ठहराव के लिए सांसद पाण्डे ने प्रधानमंत्री मोदी सहित रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया है। वहीं रेल के रूकने से डोंगरगढ़ सहित क्षेत्र के कार्यकर्ताओं, नागरिकों व व्यापारियों में प्रसन्नता व उत्साह की लहर है।