राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 मार्च। नाबालिग पीडि़ता को बहला-फुसलाकर ले जाकर उससे देह व्यापार कराने वाले आरोपियां और ग्राहकों को छुरिया पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्रवाई की।
मिली जानकारी के अनुसार नाबालिग को बहला-फुसलाकर ले जाने और उससे देह व्यापार कराने वाले महिला को पिछले दिनों एक महिला एवं एक पुरूष को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया था। पीडि़ता का कथन लेख करने पर कई खुलासे किए गए। जिसमें मुख्य आरोपियां साधना वैष्णव उसे चंगोराभाठा के मुस्कान गोस्वामी के घर 4 फरवरी को लेकर गई थी। साधना वैष्णव एवं मुस्कान दोनों देह व्यापार करते हैं एवं पीडि़ता से भी देह व्यापार करा रहे थे। मामले की गंभीरता को देखते एसपी मोहित गर्ग द्वारा शेष आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया था।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम के मार्गदर्शन एवं सायबर सेल से तकनीकी सहायता प्राप्त कर थाना छुरिया से निरीक्षक अवनीश कुमार श्रीवास के नेतृत्व में टीम गठित कर मुस्कान गोस्वामी के घर चंगोराभाठा रायपुर में दबिश दी गई। पूछताछ कर मेमोरंडम लेख किया गया, जो जुर्म स्वीकार कर बताई कि देह व्यापार का कार्य करती है। मेरे परिचित साधना वैष्णव 4 फरवरी को एक लडक़ी को अपने साथ लेकर आई थी, जो नाबालिग थी, वह उसकी मामा की लडक़ी है, उसे भी काम करना है, तब 12 फरवरी को मुस्कान ने अपने कस्टमर जिन्हें कम उम्र की लड़कियों की चाह रहती थी।
पीडि़ता का एक रात का सौदा तय हुआ, जो रुपए देकर अपने मोटर साइकिल में ले जाकर पूरी रात पीडि़ता के साथ उक्त तीनों आरोपियों ने अनैतिक कृत्य किया एवं प्रात: लाकर मुस्कान के घर छोड़ गए। आरोपियों से 2 मोबाइल और मोटर साइकिल जब्त किया गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
गिरफ्तार आरोपियों में श्री उर्फ मुस्कान गोस्वामी (25), चेतन नवरंगे (24), तोरण सोनकर (27) एवं धनंजय धृतलहरे (23) शामिल है।