राजनांदगांव

पौने चार लाख का मोबाइल 25 धारकों को लौटाया
04-Mar-2024 3:43 PM
पौने चार लाख का मोबाइल  25 धारकों को लौटाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 राजनांदगांव, 4 मार्च। कोतवाली पुलिस ने गुम हो चुके मोबाइल को ढूंढकर धारकों को लौटाने की एक अच्छी पहल की है। कोतवाली पुलिस के हाथों गुम मोबाइल पाकर लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक एमन साहू की अगुवाई में  25 धारकों को उनका मोबाइल लौटा दिया गया है। जिसकी कीमत लगभग पौने चार लाख रुपए बताई जा रही है।

 मिली जानकारी के अनुसार एसपी मोहित गर्ग के निर्देश एवं एएसपी राहुलदेव शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस  राजनांदगांव द्वारा मोबाईल धारको के गुम मोबाईल की तलाश के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत गुम हुए 25 नग मोबाइल कीमती 3 लाख 75 हजार रुपए को तकनीकी सहायता के माध्यम से ढूंढकर 4 मार्च को मोबाइल धारकों को लौटाया गया।

पुलिस की कार्रवाई से मोबाइल धारकों को उनका मोबाइल मिल जाने से सभी ने खुशी जाहिर करते कोतवाली पुलिस टीम को धन्यवाद दिया।  आगे भी गुम मोबाईल की पता तलाश निरंतर जारी रहेगी। उक्त कार्रवाई में  म. आर. रानू दुबे, आर. भवानी थनापति (सीसीटीएनएस आपरेटर थाना कोतवाली राजनांदगांव) एवं आरप्त रूपेन्द्र वर्मा की सराहनीय भूमिका रही।


अन्य पोस्ट