राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 मार्च। जिला सर्व यादव समाज ने राजनांदगाव लोकसभा क्षेत्र से मधुसूदन यादव को प्रत्याशी नहीं बनाए जाने पर गहरा रोष प्रकट किया है।
समाज के पदाधिकारियों ने छत्तीसगढ़ में दूसरी सर्वाधिक जनसंख्या वाले यादव समाज से किसी भी जनप्रतिनिधि को लोकसभा का टिकट नहीं दिए जाने पर भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय पर छत्तीसगढ़ की राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले यादव समाज की उपेक्षा का आरोप लगाते राजनांदगाव संसदीय क्षेत्र से पूर्व सांसद और जनता के बीच सर्वाधिक लोकप्रिय जनप्रतिनिधि मधुसूदन यादव को प्रत्याशी बनाने की मांग की है। भाजपा द्वारा बीते दिनों प्रत्याशियों की घोषित पहली सूची में मधुसूदन का नाम नहीं होने से आहत जिला सर्व यादव समाज ने एक बैठक कर उक्त निर्णय लिया है।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ की राजनीति में राजनांदगाव संसदीय क्षेत्र का अपना विशेष महत्व है और इस क्षेत्र से भाजपा में पूर्व सांसद मधुसूदन यादव ही सबसे योग्य और उपयुक्त प्रत्याशी हैं। श्री यादव वर्ष 2009 से 2014 तक इस क्षेत्र का कुशल नेतृत्व कर चुके हैं और राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र के सबसे लोकप्रिय जनप्रतिनिधि हैं। वे न केवल संसदीय क्षेत्र की जनता, बल्कि छत्तीसगढ़ में दूसरी सर्वाधिक जनसंख्या वाले यादव समाज के लाखों स्वजातीयजनों के बीच अच्छे खासे लोकप्रिय हैं। गत् विधानसभा चुनाव में राजनांदगाव विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के चुनाव संचालक रहते विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह को बड़ी जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। विभिन्न एजेंसियों द्वारा प्रत्याशी चयन के लिए कराए गए सर्वे में भी मधुसूदन पहले स्थान पर थे। इसके बावजूद उनको टिकट नहीं मिलना आश्चर्यजनक है।
वर्ष 2014 में निवर्तमान सांसद मधुसूदन की टिकट काटकर तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के पुत्र अभिषेक सिंह को राजनांदगाव लोकसभा प्रत्याशी बनाकर श्री यादव के साथ घोर अन्याय किया था तथा में नगर निगम महापौर का टिकट देकर उनके राजनैतिक कद को छोटा करने का प्रयास किया था। हालांकि मधुसूदन ने महापौर का चुनाव रेकार्ड मतों से जीतकर अपनी लोकप्रियता साबित कर दी थी। जिला सर्व यादव समाज ने भाजपा नेतृत्व से मांग की है कि वर्तमान घोषित प्रत्याशी के स्थान पर पूर्व सांसद मधुसूदन यादव को राजनांदगाव लोकसभा का टिकट दिया जाए अन्यथा यादव और पिछड़े वर्ग की उपेक्षा का विपरीत परिणाम देखने को मिल सकता है।