राजनांदगांव

कोठीटोला में नवनिर्मित 33/11 केव्ही उपकेन्द्र ऊर्जीकृत
03-Mar-2024 3:30 PM
कोठीटोला में नवनिर्मित 33/11 केव्ही उपकेन्द्र ऊर्जीकृत

15 गांव के 32 सौ उपभोक्ताओं को मिलेगी उच्च गुणवत्ता की विद्युत आपूर्ति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 मार्च।
छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड द्वारा छुरिया सबडिवीजन के ग्राम कोठीटोला में मुख्यमंत्री विद्युत अधोसंरचना विकास योजना के अंतर्गत 3 करोड़ 71 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित 33/11 केव्ही उपकेन्द्र को राजनांदगांव क्षेत्र के मुख्य अभियंता टीके मेश्राम के करकमलो द्वारा ऊर्जीकृत किया गया। 

इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता एसके शर्मा, कार्यपालन अभियंता एनके साहू, एसके चन्द्राकर, एडी टंडन, एसके जाटवार, सहायक अभियंता दिर्नेश चतुर्वेदी, अजय विश्वकर्मा, आरपी ठाकुर, राजेन्द्र साहू, रविकांत शर्मा एवं ग्राम के गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए। इस उपकेन्द्र में स्थापित 3.15 एमव्हीए के पॉवर ट्रांसफार्मर से निकलने वाले 11 केव्ही के तीनों फीडरों यथा कोठीटोला, टाटेकसा एवं सीतागोटा के माध्यम से 15 ग्रामों के 3200 कृषक एवं ग्रामीण उपभोक्ताओं को निर्बाध व गुणावत्तापूर्ण विद्युत की सुविधा सुनिश्चित हो जाएगी।

छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी डोंगरगढ़ संभाग के कार्यपालन अभियंता एनके साहू ने बताया कि मुख्यमंत्री विद्युत अधोसंरचना विकास योजना के तहत नवनिर्मित इस उपकेन्द्र में 3.15 एमव्हीए का नया पॉवर ट्रांसफार्मर, 16 किमी 33 केव्ही एवं 11 किमी 11 केव्ही की नई लाइन सृजित की गई है। छुरिया विकासखंड के कोठीटोला मेंनवनिर्मित इस 33/11 केव्ही उपकेन्द्र के क्रियाशील हो जाने से ग्राम कोठीटोला, कनेरी, खैरबना, टाटेकसा, नवागांव, शेरपार, सीतागोटा, मकरनपुर, कन्हारटोला, बोदालदंड, कारूटोला, गौटियाटोला, गजराजटोला, मांगीखुटा, एवं भालूकोना के लगभग 3200 उपभोक्ताओं को उच्च गुणावत्तापूर्ण विद्युत की सुविधा मिलेगी।


अन्य पोस्ट