राजनांदगांव

ई-रिक्शा में शराब बिक्री करते 2 पकड़ाए
01-Mar-2024 4:47 PM
ई-रिक्शा में शराब बिक्री करते 2 पकड़ाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 मार्च।
ई-रिक्शा में अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले दो आरोपियों को बसंतपुर पुलिस ने पकडक़र धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 32 पौवा देशी प्लेन शराब कीमती 2560 रुपए और शराब बिक्री की रकम 28 हजार 300 रुपए एवं ई-रिक्शा कीमती एक लाख 75 हजार रुपए की जब्ती किया।

मिली जानकारी के अनुसार एसपी मोहित गर्ग के निर्देशन एवं  अति पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल के मार्गदशन में अवैध रूप से शराब बिक्री पर अंकुश लगाने व कड़ी कार्रवाई  करने के मार्गदर्शन व निर्देश पर थाना प्रभारी बसंतपुर निरीक्षक सत्यनारायण देवांगन के नेतृत्व में टीम गठित कर मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी  गौतम सिन्हा (23) एवं अजय ढीमर (19) को सिंगदई चौक राजनांदगांव में ई-रिक्शा में अवैध शराब रखकर बिक्री कर रहा है कि सूचना पर रेड कार्रवाई कर आरोपी को ई-रिक्शा में अवैध शराब ब्रिकी करते रंग हाथ पकड़ा गया। उसके कब्जे से  32 पौवा देशी मंदिरा शराब कीमती 2560 रुपए व शराब बिक्री नगदी रकम 28300 रुपए व ई-रिक्शा कीमती 1,75,000 रुपए को जब्त कर आरोपी के विरूध अपराध क्रमांक 79/2024 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जाता है। 

 


अन्य पोस्ट