राजनांदगांव

युगांतर किड्स में एफ एलएन शिक्षा के क्षेत्र में गेम चेंजर साबित हो रहा है
01-Mar-2024 3:11 PM
युगांतर किड्स में एफ एलएन शिक्षा के  क्षेत्र में गेम चेंजर साबित हो रहा है

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 1 मार्च। युगांतर पब्लिक स्कूल में नर्सरी की कक्षाओं में एफ एलएन गेम चेंजर साबित हो रहा है। इस आशय की जानकारी नर्सरी की शिक्षिका ओजस्वी यादव ने दी है।

उन्होंने बताया कि हमारी शिक्षिकाओं के अथक प्रयासों से युगांतर किड्स में गुणवत्तायुक्त शिक्षा पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि एफ एलएन का अर्थ ही यह है कि बच्चों को वह योग्यता हासिल हो। जिससे वो पढऩे, लखने बोलने तथा विषय की व्याख्या करने में समर्थ हो सके। इस दिशा में नर्सरी की कक्षाओं में विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसके अलावा बच्चे इन कक्षाओं में दिन-प्रतिदिन समस्याओं को हल करने मूलभूत संख्यात्मक विधियों  और विश्लेषण का उपयोग करने की क्षमता को ग्रहण कर सके। इस दिशा में भी कार्य किया जा रहा है। इन कौशलों में आयु उपयुक्त पाठ को समझने तथा आयु उपयुक्त गणित को हल करने की क्षमता भी शामिल हैं। युगांतर  एफ एनएल कौशल प्राप्त करने को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रहा है।

ओजस्वी यादव ने बताया कि नर्सरी के विद्यार्थियों को एक्टिविटीज बेस लर्निंग कराई जा रही है। इससे उनका लर्निंग आउटकम बेहतर हो रहा है। उन्होंने बताया कि आगामी नए सत्र में सीबीएसई के पाठ्यक्रम अपनाते हुए इस प्रकिया को न्यू डिजीटल टच बोर्ड से और गति प्रदान की जाएगी।

उन्होंने सीबीएसई के नए फ्रेम वर्क का उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि नए फ्रेम वर्क के जरिये बच्चों को नई दक्षता में निपुण करने के साथ-साथ उन्हें एक नया विजन और लर्निंग का नया तरीका प्रदान करने की भी योजना है।  इस तरह के रचनात्मक आयोजन से विद्यार्थी लाभान्वित होंगे। यही नहीं हम  लर्न बाइ फन के जरिये 360 डिग्री पर्सनालिटी डेवलपमेंट पर ध्यान दे रहे हैं। प्राचार्य अभिषेक खंडेलवाल, चेयरमैन विनोद सदानी, सेक्रेटरी विनय डड्ढा, कोषाध्यक्ष मिश्रीलाल गोलछा, निदेशक अकेडमिक्स सुशील कोठारी,  प्रशासक सुरेंद्र भार्गव सहित युगांतर परिवार ने भी हर्ष प्रकट किया है।


अन्य पोस्ट