राजनांदगांव

स्टेशन में रेल्वे ट्रेक पर मिला युवक का शव
26-Feb-2024 1:33 PM
स्टेशन में रेल्वे ट्रेक पर मिला युवक का शव

 पटरी में धड़-सिर हुआ अलग, आत्महत्या की आशंका 

राजनांदगांव, 26 फरवरी। राजनांदगांव रेल्वे स्टेशन में सोमवार को एक अज्ञात युवक का शव कटी हुई हालत में मिला। जीआरपी ने सूचना के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रेल्वे पुलिस को युवक द्वारा आत्महत्या की आशंका है। अज्ञात शव की शिनाख्ती नहीं हुई है।

मिली जानकारी के मुताबिक रेल्वे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर २ से रेल्वे ब्रिज से कुछ दूर पहले एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। बताया गया कि शव से सिर अलग मिला। जीआरपी पुलिस ने मृतक की पहचान के लिए शव की जांच पड़ताल की, जिसमें पहचान संबंधी कोई दस्तावेज नहीं मिला। पुलिस का कहना है कि युवक ने संभवत: ट्रेन के सामने कूदकर जान दी है। मामले की जांच की जा रही है। जीआरपी के एएसआई एमआर ठाकरे ने बताया कि सोमवार दोपहर करीब १२ बजे घटना की जानकारी मिली। जीआरपी और रेल्वे पुलिस मिलकर मामले की जांच कर रहे हैं।

 


अन्य पोस्ट