राजनांदगांव

ट्रक की ठोकर, दो सगे भाईयों की मौत, एक घायल
23-Feb-2024 1:30 PM
ट्रक की ठोकर, दो सगे भाईयों की मौत, एक घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव, 23 फरवरी।
नेशनल हाईवे स्थित तुमड़ीबोड के पास गुरुवार देर शाम सडक़ हादसे में दो सगे भाईयों की मौत हो गई। हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल है। तीनों एक ही बाइक पर सवार थे। ट्रक की ठोकर से दोनों भाईयों की मौके पर मौत हो गई, जबकि घायल को भिलाई भेजा गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक तुमड़ीबोड के पास शहर के पेंड्री अटल आवास के रहने वाले मनीष प्रजापति अपने भाई संदीप प्रजापति और करन नामक युवक के साथ एक ही बाइक पर सवार होकर निजी काम के सिलसिले में निकले थे। तुमड़ीबोड के नजदीक एक ट्रक ने उनकी मोटर साइकिल को जोरदार ठोकर मार दी। जिससे तीनों बाइक से गिर गए। 

घटनास्थल पर दोनों भाई मनीष प्रजापति की जान चली गई, जबकि तीसरे युवक करन को गंभीर चोंटे पहुंची। घायल हालत में उसे भिलाई रिफर किया गया है। हादसे के कारण नेशनल हाईवे में कुछ देर तक जाम की स्थिति रही। 

दुर्घटना की खबर के बाद पुलिस ने रास्ता क्लीयर कराया। एक ही परिवार के दो युवकों की मौत से अटल आवास में मातम छाया हुआ है। ट्रक चालक के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
 


अन्य पोस्ट