राजनांदगांव

छेड़छाड़ के 2 आरोपी पकड़ाए, बाइक जब्त
20-Feb-2024 3:57 PM
छेड़छाड़ के 2 आरोपी पकड़ाए, बाइक जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 फरवरी।
नाबालिग युवती के साथ छेड़छाड़ करने वाले दो आरोपियों को चिखली चौकी पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्रवाई की। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल को भी जब्त कर लिया।  पुलिस ने न्यायिक रिमांड पर आरोपियों को जेल भेजने की कार्रवाई की।

मिली जानकारी के अनुसार 18 फरवरी को प्रार्थिया ने चिखली चौकी पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी नाबालिग बहन मोबाइल रिचार्ज करवाने गई थी, जहां से वापस आते समय शक्ति नेताम एवं आदिल अहमद सिद्धिकी मोटर साइकिल से पीछा करते आए और मोटर साइकिल को सामने से अड़ाकर रास्ता रोककर मोबाइल नंबर मांगने लगे, उसका हाथ-बांह को पकडक़र अश्लील हरकत करने लगे, जिन्हें मना करने पर आरोपियों द्वारा मां-बहन की गंदी-गंदी गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देने लगे। किसी तरह हाथ छुड़ाकर भागते आई है। बदमाश एक माह पूर्व से पीछा करते थे। डर के कारण नहीं बताई थी। 

मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थिया की रिपोर्ट पर धारा सदर का अपराध कायम कर वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी गई। मामला संवेदनशील होने पर तत्काल एसपी मोहित गर्ग के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक  अमित पटेल के मार्गदर्शन में निर्देशानुसार चिखली पुलिस की टीम गठित कर आरोपियों के संभावित छिपने के स्थानों पर दबिश दी गई।  घटना घटित कर आरोपी  फरार हो गए थे,  जिन्हें मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर पकड़ा गया, जो आरोपियान शक्ति नेताम 22 साल एवं आदिल अहमद सिद्धिकी 23 साल निवासी गौरीनगर से कड़ाई से पूछताछ करने पर अपराध करना स्वीकार किए। घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल को विधिवत जब्त किया गया। आरोपियों को पाक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर  न्यायालय समक्ष पेश कर  न्यायिक रिमांड प्राप्त कर जेल दाखिल किया गया।
 


अन्य पोस्ट