राजनांदगांव

रेत का अवैध परिवहन, 4 वाहन जब्त
14-Feb-2024 2:13 PM
रेत का अवैध परिवहन, 4 वाहन  जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 फरवरी।
खनिज रेत के अवैध परिवहन पर तीन वाहन माजदा एवं एक हाईवा जब्त किया गया।

 मोहला-मानपुर-अं. चौकी कलेक्टर एस जयवर्धन के निर्देशानुसार खनिज विभाग द्वारा मुहिम चलकर अवैध रेत खनन, परिवहन पर सतत निगरानी रखा हुआ है। इस दिशा में  12 फरवरी को विभाग द्वारा खनिज रेत के अवैध परिवहन पर कार्रवाई करते तीन वाहन माजदा एवं एक हाईवा अवैध परिवहन करते जब्त कर थाना अंबागढ़ चौकी में सुपुर्द किया गया है। 

उल्लेखनीय है कि उक्त कार्रवाई  एमएमडीआर  एक्ट 1957 की धारा 21 छत्तीसगढ़ गौण खनिज 2015 के नियम 71 खान एवं खनिज (विकास एवं विनिमयन) के अंतर्गत खनिज नियमावली का उल्लंघन करते पाए जाने पर कार्रवाई किया गया है। जब्त वाहन थाना अं. चौकी में आगामी आदेश तक पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है।


अन्य पोस्ट